Wednesday, January 9, 2019

इन्फोसिस की यूनिट के ग्लोबल हेड ने कंपनी छोड़ी, 6 महीने में तीसरा बड़ा इस्तीफा

बेंगलुरु. आईटी कंपनी इन्फोसिस के ग्लोबल हेड (एनर्जी, यूटिलिटीज, रिसोर्सेज और सर्विसेज यूनिट) सुदीप सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सुदीप करीब 20 साल से इन्फोसिस के साथ जुड़े हुए थे। उनके इस्तीफे की वजह पता नहीं चल पाई है।
सुदीप अपने वर्टिकल में 1.5 अरब डॉलर का पोर्टफोलियो संभाल रहे थे। सुदीप ने अपने वर्टिकल का रेवेन्यू 10 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर 75 करोड़ डॉलर पहुंचा दिया था।

छह महीने में इन्फोसिस से यह तीसरा बड़ा इस्तीफा है। सुदीप से पहले अक्टूबर 2018 में कंपनी के कंसल्टिंग ग्लोबल हेड केन टूम्ब्स ने इस्तीफा दिया था। अगस्त 2018 में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर एमडी रंगनाथ ने पद छोड़ा था।
न्यूयॉर्क. भारतीय मूल के कारोबारी रजत गुप्ता (70) को अमेरिका में इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में राहत नहीं मिल पाई। न्यूयॉर्क की सैकंड सर्किट कोर्ट ऑफ अपील ने 2012 के जिला अदालत के फैसले को बरकरार रखा है। उस वक्त कोर्ट ने रजत गुप्ता को इनसाइडर ट्रेडिंग का दोषी ठहराया था। गुप्ता ने खुद को दोषमुक्त करने की अपील की थी।
  1. इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में गुप्ता 2016 में ही 2 साल की सजा पूरी कर चुके हैं। लेकिन, उन्होंने खुद को दोष मुक्त करने के लिए ऊपरी अदालत में अपील की थी। ताकि उनके रिकॉर्ड से यह बात हट सके। गुप्ता की दलील थी कि उन्होंने ऐसे मामले के लिए सजा काटी जो आपराधिक नहीं है।
  2. गुप्ता ने कहा कि अमेरिकी सरकार के पास इस बात के सबूत भी नहीं थे कि कॉन्फिडेंशियल सूचना लीक करने के लिए उन्हें एक पैसा भी मिला हो। लेकिन, सैकंड सर्किट कोर्ट ऑफ अपील ने सोमवार को फैसला सुनाया कि गुप्ता की दलीलों में कुछ नया नहीं है।
  3. क्या था पूरा मामला ?