सुदीप अपने वर्टिकल में 1.5 अरब डॉलर का पोर्टफोलियो संभाल रहे थे। सुदीप ने अपने वर्टिकल का रेवेन्यू 10 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर 75 करोड़ डॉलर पहुंचा दिया था।
छह महीने में इन्फोसिस से यह तीसरा बड़ा इस्तीफा है। सुदीप से पहले अक्टूबर 2018 में कंपनी के कंसल्टिंग ग्लोबल हेड केन टूम्ब्स ने इस्तीफा दिया था। अगस्त 2018 में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर एमडी रंगनाथ ने पद छोड़ा था।
न्यूयॉर्क. भारतीय मूल के कारोबारी रजत गुप्ता (70) को अमेरिका में इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में राहत नहीं मिल पाई। न्यूयॉर्क की सैकंड सर्किट कोर्ट ऑफ अपील ने 2012 के जिला अदालत के फैसले को बरकरार रखा है। उस वक्त कोर्ट ने रजत गुप्ता को इनसाइडर ट्रेडिंग का दोषी ठहराया था। गुप्ता ने खुद को दोषमुक्त करने की अपील की थी।
- इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में गुप्ता 2016 में ही 2 साल की सजा पूरी कर चुके हैं। लेकिन, उन्होंने खुद को दोष मुक्त करने के लिए ऊपरी
अदालत में अपील की थी। ताकि उनके रिकॉर्ड से यह बात हट सके। गुप्ता की दलील
थी कि उन्होंने ऐसे मामले के लिए सजा काटी जो आपराधिक नहीं है।
-
गुप्ता ने कहा कि अमेरिकी सरकार के पास इस बात
के सबूत भी नहीं थे कि कॉन्फिडेंशियल सूचना लीक करने के लिए उन्हें एक पैसा
भी मिला हो। लेकिन, सैकंड सर्किट कोर्ट ऑफ अपील ने सोमवार को फैसला सुनाया कि गुप्ता की दलीलों में कुछ नया नहीं है।
-
क्या था पूरा मामला ?
- रजत गुप्ता पर ये आरोप लगे थे कि गोल्डमैन सैक्श बैंक के डायरेक्टर रहते हुए 2008 में उन्होंने अपने दोस्त राज राजानत्नम को गोपनीय सूचनाएं दीं।
- गुप्ता ने गोल्डमैन सैक्श में बर्कशायर हैथवे के 5 अरब डॉलर के निवेश और बैंक के तिमाही नतीजों की जानकारी आधिकारिक ऐलान से पहले ही राज को दे दीं। इससे आधार पर राजारत्नम ने शेयरों की खरीद-बिक्री से मुनाफा कमाया।
- राजारत्नम हेज फंड गैलिऑन ग्रुप के फाउंडर हैं।इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में वो 11 साल की सजा काट रहे हैं। वो साल 2012 में जेल से रिहा
होंगे।सिओल. दुनिया की दूसरी बड़ी टीवी कंपनी एलजी
इलेक्ट्रॉनिक्स ने दिसंबर तिमाही में मुनाफा 80% (सालाना आधार पर) घटने की आशंका जताई है। कंपनी ने मंगलवार को यह अनुमान जारी किया। इसके मुताबिक
बीती तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 6.70 करोड़ डॉलर रहने की उम्मीद
है। विश्लेषकों ने 34 करोड़ डॉलर की उम्मीद जताई थी।
एलजी ने कहा है कि रेवेन्यू में 7% कमी के आसार हैं। कंपनी इस महीने के आखिर में तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी। विश्लेषकों का कहना है कि नए स्मार्टफोन के मार्केटिंग खर्च साल के अंत में बोनस देने की वजह से एलजी की कमाई घट सकती है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक पिछले साल जून तक ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में एलजी का 3% शेयर था। एलजी से पहले सैमसंग ने भी दिसंबर तिमाही के लिए गाइडेंस में कटौती की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में मुनाफा 28.71% घटकर 967 करोड़ डॉलर रह सकता है। यह विश्लेषकों के अनुमान से 18.18% कम है। सैमसंग ने 2 साल में पहली बार गाइडेंस घटाया है। मेमोरी चिप की डिमांड घटने और स्मार्टफोन मार्केट में कंपीटीशन बढ़ने को इसकी वजह बताया है।